फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आपात सेवाओं का काम आसान करने के लिए देश में अस्थाई तौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं वसूला जाएगाl केंद्रीय मंत्री ने कहा देश में फैले कोरोना के संक्रमण को देखते हुए देश के सभी टोल प्लाजा पर टोल लेने का काम बंद स्थगित कर दिया गया हैl


उन्होंने कहा कि इससे आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों को जरूरी समय बचाने में मदद मिलेगीl इसके अलावा गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा - सड़कों के रखरखाव और टोल प्लाजा पर आपातकालीन संसाधनों की उपलब्धता हमेशा की तरह जारी रहेगीl दरअसल, देश में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगाl इस दौरान हाइवे और प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई हैंl केवल आपातकालीन वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति हैl केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई करने वाले ट्रक, अनिवार्य सेवाओं से संबंधित सरकारी वाहन और एंबुलेंस ही आ-जा रही हैंl


Popular posts
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देश का नेता बनने की जल्दबाजी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अजमेर में लगाया आरोप
तारागढ़ के कच्चे रास्ते लाल-काला का जुआ खिलाने के आरोप में दरगाह थाना पुलिस की कार्यवाही, चार गिरफ्तार, जुआ राशि 10,200 बरामद
अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष भूतड़ा ने कांग्रेस पर आगामी पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी दुरुपयोग की आशंका जताई
कड़ाके की ठंड के मद्देनजर अजमेर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए जिला कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित