राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दरगाह के पिछवाड़े तारागढ़ के कच्चे रास्ते पर ' लाल-काला ' का जुआ खिलाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी हेमराज के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर दरगाह क्षेत्र में अवैध जुआ व सट्टे की रोकथाम की कड़ी में यह कार्यवाही की गई। पुलिस दल द्वारा तारागढ़ के कच्चे रास्ते पर लाल-काला जनतावली पर जायरीनों को प्रलोभन देकर हार जीत का जुआ खिलाते हुए मोहम्मद शमशाद शेख पुत्र हुसैन शेख, नजीरुल्ला खान पुत्र अशमतुल्ला खान, अरबाज पुत्र पप्पू, असलम शेख पुत्र मुबारक शेख को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी हाल दरगाह थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इन आरोपियों से पुलिस ने 10,200 रुपए की जुआ रकम, लाल-काले के स्टाइगर भी बरामद किए। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया।
तारागढ़ के कच्चे रास्ते लाल-काला का जुआ खिलाने के आरोप में दरगाह थाना पुलिस की कार्यवाही, चार गिरफ्तार, जुआ राशि 10,200 बरामद