राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 33 दिनों में 104 नवजातों की मौत के मामले में आज अजमेर शहर में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के पुतले की शव यात्रा निकाली और विरोध दर्ज कराया।
मोर्चे की अध्यक्ष सीमा गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपाई महिलाएं विश्रांति गृह पर एकत्रित हुई और पुतले की शव यात्रा को लेकर जिलाधीशालय पहुंची जहाँ पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल की मौजूदगी में मोर्चे की कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार, चिकित्सा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। महिलामोर्चा की कार्यकर्ताओं का आरोप रहा कि बच्चों की मौत को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है और चिकित्सा मंत्री की बेरुखी के चलते कोटा अस्पताल में हालात बेकाबू हो रहे है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री समय पर अस्पताल के हालातों की सुद्ध ले लेते तो वे बच्चों की मौत का कारण जान पाते ओर संभव था कि कुछ बच्चे मौत के मुंह में जाने से बच जाते।