भारत देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की 189 वीं जयंती आज राजस्थान के अजमेर मे उनके प्रशंसकों ने बहुत ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाई ।
सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय जाग्रति मंच की ओर से जिलाधीशालय के नजदीक ज्योतिबाफुले सर्किल स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जहां जाति बंधुओं के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों ने स्मारक पर सावित्री बाई की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस मौके पर कमोबेश सभी ने सावित्रीबाई फुले के देश में शिक्षा प्रति योगदान का स्मरण किया । तथा महिलाओं में जाग्रति लाने के लिये उनके योगदान को याद किया ।
मंच की अध्यक्षा सुनिता चौहान ने बताया कि आज मालियान सैनी पब्लिक स्कूल पर बाल मेला तथा गोष्ठी का भी आयोजन होगा । सावित्रीबाई फुले संस्थान की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रतिभावान बेटियों का सम्मान किया जायेगा ।