अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष भूतड़ा ने कांग्रेस पर आगामी पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी दुरुपयोग की आशंका जताई
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने आज एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह जनता को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गत सत्तर वर्षों से देश में विस्थापित लोग अपने आप को बदनसीब समझते रहे। उनके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मसीहा बनकर आए हैं जिनके नेतृत्व में केंद्रीय सरकार नागरिकता संशोधन बिल के जरिए उन्हें नागरिकता देना चाहती है लेकिन कांग्रेस और उनके समर्थित दल देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे प्रदेश में संवैधानिक दायित्व पर बैठे हुए है। ऐसे में उन्हें बार बार यह कहते शोभा नहीं देता कि वे राज्य में नागरिकता संशोधन बिल लागू नहीं होने देंगे। भूतड़ा ने कहा कि इस बिल से किसी की भी नागरिकता छिनने नहीं जा रही बल्कि पीड़ितों को नागरिकता दिए जाने का रास्ता खोला गया है। लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत राजस्थान पर ध्यान न देकर अपनी नेता सोनिया व राहुल गांधी को अनर्गल बयानबाजी से खुश करने का काम कर रहे है। जबकि राजस्थान की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। कांग्रेस अपने चुनावी घोषणापत्र पर भी अमल नहीं कर पा रही। 

श्री भूतड़ा ने अजमेर जिले से चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि आमजन चिकित्सा सेवा हेतु तरस रहा है लेकिन सरकार आंखे मूंदे बैठी है। डॉ. शर्मा तो स्वयं के जिले पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे है।

राज्य में होने वाले पंचायत राज चुनाव को लेकर भी भूतड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से नगर निकायों के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया ठीक उसी तरह कांग्रेस, पंचायत चुनाव में भी सरकारी मशीनरी के बलबूते चुनाव जीतने का सपना संजोकर बैठी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनके मनसूबे पूरे नहीं होने देगी और अजमेर जिले में पंचायत चुनाव में भारी बहुमत से विजयी होगी।

एक अन्य सवाल के जवाब में श्री भूतड़ा ने बताया कि आज एक जनवरी से अजमेर ही नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा संगठन की ओर से जन जागरण अभियान शुरू किया जा रहा है। अजमेर जिले में इसका आगाज आज ब्यावर से होगा जिसमें नागरिकता संशोधन बिल के साथ साथ पंचायत चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता को जगाने का काम किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी कल अजमेर के बिड़ला सिटी वाटर पार्क में भाजपा संगठन की बैठक लेकर मार्गदर्शन करेंगे।

पत्रकार वार्ता में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायकगण सुरेश सिंह रावत व शंकर सिंह रावत, अजमेर देहात उपाध्यक्ष नारायण सिंह तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवलप्रकाश किशनानी भी मौजूद रहे।

Popular posts
फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देश का नेता बनने की जल्दबाजी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अजमेर में लगाया आरोप
तारागढ़ के कच्चे रास्ते लाल-काला का जुआ खिलाने के आरोप में दरगाह थाना पुलिस की कार्यवाही, चार गिरफ्तार, जुआ राशि 10,200 बरामद
कड़ाके की ठंड के मद्देनजर अजमेर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए जिला कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित