राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देश का नेता बनने की जल्दबाजी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अजमेर में लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कामों में सक्रिय रहकर राष्ट्र सेवा का काम करें। डॉ. पूनिया आज राजस्थान के अजमेर स्थित आजाद पार्क पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) चित्तौड़ प्रांत के 55वें तीन दिवसीय समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने युवाओं से कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता की आंखे खोलने का दायित्व उन्हीं का है।
डॉ. पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार की नाकामियों को लेकर उन्हें घेरा तथा नागरिकता कानून के मामले में कहा कि जो कानून लोकसभा-राज्यसभा में अनुमोदित होकर पास हो चुका है, इनके पुर्खों में भी हिम्मत नहीं कि वे प्रदेश में इस कानून को लागू न करें। उन्होनें कही कि चुनाव घोषणापत्र में इन्हीं अशोक गहलोत के हाथों का लिखा है जिसमें कहा गया है कि सत्ता में आने पर पाक हिंदू विस्थापितों के पुनर्वास का काम कांग्रेस सरकार करेगी और अब गहलोत बात से मुकरकर थूककर चाटने वाला काम कर रहे।उन्होंने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें देश का नेता बनने की बहुत जल्दी है इसलिए वे गांधी नेहरू परिवार की कुर्सी तक पहुंचने की लालसा में भाजपा और संघ पर गैर जिम्मेदाराना आरोप लगा रहे है। उन्होंने कोटा में बच्चों की मौत के मामले पर दुख प्रकट करते हुए इसे सरकार की नैतिक जिम्मेवारी करार दिया।


Popular posts
फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
तारागढ़ के कच्चे रास्ते लाल-काला का जुआ खिलाने के आरोप में दरगाह थाना पुलिस की कार्यवाही, चार गिरफ्तार, जुआ राशि 10,200 बरामद
अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष भूतड़ा ने कांग्रेस पर आगामी पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी दुरुपयोग की आशंका जताई
कड़ाके की ठंड के मद्देनजर अजमेर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए जिला कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित