राजस्थान के अजमेर जिले में सर्दी के प्रकोप व शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कल 1 जनवरी 2020 से 4 जनवरी 2020 तक के लिए जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों, केंद्रीय बोर्ड से संबद्ध राजकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को अवकाश घोषित किया है। साथ ही कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थियों का विद्यालय समय भी परिवर्तित कर प्रातः दस से सायं चार बजे तक रखने के आदेश जारी किए है। उक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को निर्देशित किया गया है कि वे अजमेर शहर के समस्त सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में आदेश की पालना सुनिश्चित कराएं। ऐसे ही आदेश जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को अपने अपने उपखंड में लागू करने के निर्देश दिए गए है।
कड़ाके की ठंड के मद्देनजर अजमेर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए जिला कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित